पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की (Nawal Kishor Yadav Viral Video) सीनेट बैठक में गुरुवार को जमकर हुए बवाल पर ​बिहार की सियासत गरमा गई है। एमएलसी नवल किशोर यादव (Nawal Kishor Yadav Viral Video news )का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर अब बिहार कांग्रेस को भी बोलने का मौका मिल गया है।

कांग्रेस ने वीडियो को शेयर किया


बिहार कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि संघ की चाशनी में डूबा हुआ खादीधारी गुंडा देख लो फ्रेंड्स ! ये है बिहार भाजपा का विधान परिषद सदस्य “प्रो. नवल किशोर यादव ” आप सब इसकी भाषा से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश में किस प्रकार सरकारी सिस्टम RSS के दबाव में है!

ये है मामला…


एक दिन पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में भारी बवाल हो गया. बैठक में सीनेट सदस्य एमएलसी नवल किशोर यादव ने राजनीतिक मर्यादाओं को लांघते हुए कुल सचिव से न सिर्फ तू-तड़ाक की, बल्कि मारने तक की धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि जैसे ही सीनेट की बैठक शुरू हुई कुछ मुद्दों को नवल किशोर यादव ने उठाया जिस पर संतोषजनक जवाब नहीं आने पर उन्होंने आपत्ति जताई। स्थिति ऐसी हो गई कि तू-तड़ाक की भाषा में बात होने लगी।

इस मुद्दे पर मामला गरमाया…

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा छात्रवृति का पैसा ठेकेदारों को देने के मुद्दे पर मामला गरमाया। कुलसचिव द्वारा बैठक में बताया गया कि यह मामला कोर्ट में है। यहीं से मामला पेचीदा हुआ। इस बीच सीनेट सदस्य और एमएलसी नवल किशोर यादव से काफी नोकझोंक हुई।