रायपुर। रक्सेल गैंग के वाय़रल वीडियो मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. आज पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखने वाले दूसरे आरोपी अंकित माखीजा उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है. वहीं वीडियो बनाने वाले तीसरे आरोपी भावेंद्र साहू उर्फ बूटी की तलाश जारी है. इससे पहले एक आरोपी सुनील मंढोतिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह कार्रवाई कबीर नगर थाना पुलिस ने की है.
गौरतलब है कि एसएसपी के निर्देश पर चाकूबाजी एवं बदमाशों के ख़िलाफ़ अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जांच की गई. इसके बाद टीम द्वारा आरोपी अंकित माखीजा को घेराबंदी करके पकड़ा गया. उसके पास से एक धारदार चाक़ू बरामद हुआ.
आरोपी अंकित माखीजा पिता विजय माखीजा (28) राम नगर फेस-2 शंकर नगर निवासी ने वाल्मीकि नगर के पास लोगों को चाकू दिखाकर धमकाया. लोगों की सूचना मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना कबीर नगर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.