संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। क्षेत्र में दो महिला पटवारियों के किसानों से काम कराने के नाम पर घूस मांगने का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले में लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच दल गठित कर रिपोर्ट आने के बाद दोषी पटवारियों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला लोरमी तहसील के हल्का नम्बर 39 की कृष्णा कुलमित्र और हल्का नम्बर 43 की सावित्री अंचल का है जहां दोनों पटवारी अपने कार्यालय में किसान से घूस देने रकम की बात करते दिख रहे है. लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता.
पूरे मामले में हल्का नंबर 39 के पटवारी कृष्णा कुलमित्र का कहना है कि हमारे द्वारा किसी तरह किसानों से पैसे की मांग नही की गई है एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमलोगों का आवाज डबिंग कर अपने आप को पत्रकार कहकर 2 लाख रुपए की मांग की जा रही थी और पैसा नहीं देने पर इस तरह फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZbjSr1L9ue0[/embedyt]