मुंबई। अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे मरीज को हार्ट अटैक आया. सामने बैठे डॉक्टर ने तुरंत मरीज तक पहुंचकर मुट्ठी बांधकर दिल को धीरे-धीरे मारने लगा, जिससे मरीज तुरंत होश में आ गया. डॉक्टर के चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर की है, जहां डॉक्टर के पास चेकअप के लिए पहुंचे मरीज को बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक आ गया. मरीज को देखते हुए डॉक्टर को मामला समझ आ गया और उन्होंने तुरंत अपनी कुर्सी से उठकर मरीज तक पहुंचे और मुट्ठी बांधकर दिल को हल्के-हल्के मारने लगे, जिससे मरीज को तुरंत होश आ गया. मरीज से सामान्य होते ही डॉक्टर अपनी कुर्सी पर लौट गए.

इस घटनाक्रम के सोशल मीडिया में फुटेज देखकर लोग डॉक्टर को धन्यवाद दे रहे हैं. साथ ही यह कहने से भी नहीं चुक रहे हैं कि हॉस्पिटल में था इसलिए बच गया. अगर यह बंदा बाहर होता तो… ग्रेट डॉक्टर…