एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ने महिला प्रिंसिपल को अश्लील गाली दी थी. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल उसने तब किया, जब बच्चे भी सामने ही खड़े हुए थे और मॉर्निंग प्रेयर चल रही थी. अटेंडेंस रजिस्टर में अनुपस्थिति लगने को लेकर टीचर नाराज बताया जा रहा था और इसीलिए उसने महिला प्रिंसिपल को गालियां देनी शुरू कर दीं. इस मामले में डीएम के आदेश पर अब सहायक अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, बीएसए ने बड़ा एक्शन लेते हुए सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. इस टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है. गोंदलामऊ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल करणपुर में एक असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के बीच बहस हो गई. इसके बाद टीचर इतना ज्यादा गुस्से में आ गए कि उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान, प्रिंसिपल से अभद्रता करते इस टीचर का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले की प्रिंसिपल ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की थी. उन्होंने डीएम से अपील करते हुए आरोप लगाया कि उनके शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही कोई सुनवाई हुई.
इसे भी पढ़ें – Video : दोनों डोज और बूस्टर लगाने के बाद भी लोग हो रहे कोरोना संक्रमित, यह मेडिकल साइंस का फेलियर, रामदेव ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने डीएम अनुज सिंह से मुलाकात भी की और मामले को संज्ञान में लेते हुए असिस्टेंट टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. इस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने सजना थाने को केस दर्ज करने की निर्देश दिए हैं. वहीं, बीएसए अजीत सिंह ने टीचर को निलंबित कर दिया है और कहा कि इस मामले में जांच चल रही हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक