कासगंज. दो महिला वकील की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कासगंज जिले के सेशन कोर्ट का बताया जा रहा है. कोर्ट में दो महिला वकील एक-दूसरे पर बाल खींचते हुए थप्पड़ बरसाते दिख रही है. महिला वकीलों की गुत्थम-गुत्थी हो रही है.
दोनों एक दूसरे को छोड़ने को राजी नहीं थी, वहां मौजूद पुरुष वकीलों ने थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन जब तक महिला सुरक्षाकर्मी वहां नहीं पहुंची तब तक दोनों में हाथापाई जारी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारपीट का यह मामला गुरुवार (27 अक्टूबर) का है, वीडियो में जिन महिलाओं के बीच मारपीट हो रही है, दोनों ही वकील हैं, एक अधिवक्ता कासगंज की हैं, जिनका नाम योगिता सक्सेना है. वहीं दूसरी अधिवक्ता अलीगढ़ की हैं, जिनका नाम सुनीता कौशिक बताया जा रहा है. दोनों महिलाएं एक ही केस की दो वकील हैं और गुरुवार को फैमिली कोर्ट में दोनों का केस था. इनके क्लाइंट आपस में पति-पत्नी हैं.
इसे भी पढ़ें – फसल बर्बाद होने से सताने लगी बेटी की शादी की चिंता, किसान ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, वकील सुनीता कौशिक, राहुल बोस की वकील हैं वहीं योगिता, राहुल की पत्नी पारुल की वकील हैं. मारपीट के दिन इन दोनों का केस था, इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस ने हाथापाई का रुप ले लिया. इस मारपीट के बाद योगिता सक्सेना ने वकील सुनीता कौशिक और उनके मुवक्किलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं कोर्ट में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.