कोरबा. कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज अंतर्गत बनियागांव में हाथी की संदिग्ध मौत पर वन विभाग के कर्मचारी द्वारा बनाया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी की मौत को लेकर एक जनप्रतिनिधि के द्वारा ये कहा जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा यदि हाथी को मारा जाता है तो वन विभाग उसे 6 लाख रुपये देता है. तो अगर वन विभाग हाथी को मारता है तो हम सभी गांव वाले चंदा कर विभाग को 8 लाख रुपये देंगे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हलचल बढ़ गई है. हालांकि LALLURAM.COM इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. also read : CG BREAKING : ग्रामीणों ने हाथी को मारकर दफनाया, गुस्साए हाथियों ने एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
बता दें कि पसान रेंज में दो दिन पहले एक हाथी के बच्चे की खेत में दफन लाश मिलने से वन विभाग में सनसनी फैल गई थी. हाथी को ग्रामीणों द्वारा मारकर दफनाए जाने की अफवाह अब सच साबित होती नजर आ रही है. क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि विभाग के एक कर्मी ने एक जनप्रतिनिधि की बातों को अपने मोबाइल में कैद है. अब इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद उक्त जनप्रतिनिधि गांव से फरार होना बताया जा रहा है. जिसके बाद वन विभाग जांच में लग गया है. इस मामले में जिस व्यक्ति के खेत से हाथी की लाश मिली थी, उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
दोषी व्यक्ति को मिलेगी सजा
जब इस मामले पर DFO प्रेमलता यादव से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि वॉयरल वीडियो पर जो बात सामने आई है उससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि हाथी के बच्चे की हत्या कर उसे दफना दिया गया था. फिलहाल वायरल वीडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति फरार है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
- शिंदे गुट में शामिल होंगे शिवसेना विधायक! एकनाथ की उद्धव ठाकरे को दो टूक, कहा- बंद कर दो वरना सिर्फ 2 विधायक…
- देवाशीष तिवारी ने बढ़ाया बलौदाबाजार जिले का मान, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में पाई सफलता, जिलेवासियों ने जताई खुशी
- Today’s Top News: इन्वेस्टर मीट में छत्तीसगढ़ को मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत 62 गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त, निकाय-पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षकों की हुई नियुक्ति, 25 जनवरी को नहीं रहेगी सरकारी छुट्टी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सुसाइड से पहले छात्र ने बनाया Video, फिर ट्रेन के नीचे आकर दे दी जान, शिक्षक पर लगाए ये गंभीर आरोप
- सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार और गन बनाने का उपकरण बरामद