चंडीगढ़. पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग अधीन आते श्री आनंदपुर साहिब में स्थित विरासत-ए-खालसा, श्री चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत और अमृतसर में गोल्डन टैम्पल प्लाजा (Virasat-e-Khalsa, Dastaan-e-Shahadat and Golden Temple Plaza) छिमाही रख-रखाव के मद्देनजर 31 जुलाई तक सैलानियों (punjab visitors) के लिए बंद रहेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अजायब घरों को हर साल जनवरी और जुलाई के अंतिम हफ्ते में सैलानियों के लिए बंद रखा जाता है, जिससे इनकी मुरम्मत और रख-रखाव संबंधी काम किए जा सकें।

Virasat-e-Khalsa, Dastaan-e-Shahadat and Golden Temple Plaza will remain closed for visitors till 31st July