IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार 24 अक्टूबर को शुरू होगा। इस मैच में सभी की नजर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी, क्योंकि विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन वह इस अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए थे। वहीं पुणे का मैदान उन्हें खूब भाता है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

बता दें कि मौजूदा समय में विराट टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिसने पुणे में सबसे ज्यादा रन बनाए है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस मैदान पर भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच खेले है, जिनकी 3 पारियों में उन्होंने 133.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं। ऐसे में पुणे टेस्ट में कोहली के पास तीन बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का भी मौका होगा। कौनसे है वो रिकार्ड्स ? आइये विस्तार से जानते है।

कोहली के पास डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 2404 रन बनाए हैं। यदि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 20 रन और बना लेते हैं, तो वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वॉर्नर ने अब तक 2423 रन बनाए हैं।

नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अब तक 7355 रन बनाए हैं। इस श्रेणी में उनसे ज्यादा रन केवल सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस और जो रूट ने बनाए हैं। जो रूट ने इस पोजीशन पर 7489 टेस्ट रन बनाए हैं। यदि कोहली दूसरे टेस्ट में 135 रन और बना लेते हैं, तो वह जो रूट को पीछे छोड़ देंगे।

ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 29 शतक लगाए हैं, जबकि महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के भी 29 शतक हैं। यदि कोहली दूसरे टेस्ट में शतक बना देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे, और उनके नाम पर 30 शतक हो जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H