अजयारविंद नामदेव, शहडोल। MLA Jaisingh Maravi Dance Video: राजनीति के मंच पर अक्सर गंभीर और औपचारिक अंदाज़ में नजर आने वाले जनप्रतिनिधि जब अपनी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ते हैं, तो वह पल खास बन जाता है। ऐसा ही नज़ारा शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में देखने को मिला, जहां 70 वर्षीय आदिवासी नेता और जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी पारंपरिक कर्मा लोक नृत्य की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं सके। 

आदिवासी संस्कृति की जीवंत झलक उस वक्त देखने को मिली जब जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी कार्यक्रम के दौरान खुद को थिरकने से रोक नहीं सके। शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 70 वर्षीय विधायक जयसिंह मरावी ने मंच के सामने आदिवासी कर्मा लोक नृत्य किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पारंपरिक ढोल-मांदर की थाप और कर्मा नृत्य की धुन गूंजी, विधायक जयसिंह मरावी भाव-विभोर हो उठे। आदिवासी संस्कृति से गहरे जुड़े मरावी ने मंच से उतरकर कलाकारों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए कर्मा लोक नृत्य किया, उनके इस सहज और आत्मीय अंदाज ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। सभा में मौजूद आदिवासी समाज के लोगों ने तालियों और जयकारों के साथ विधायक का उत्साहवर्धन किया। 

छह बार विधायक रह चुके और प्रदेश सरकार में मंत्री पद का दायित्व निभा चुके जयसिंह मरावी का यह रूप लोगों के लिए खास रहा, आमतौर पर गंभीर राजनीतिक छवि वाले मरावी का इस तरह लोक नृत्य करते वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी और संस्कृति के प्रति प्रेम की सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे मिट्टी से जुड़ा नेता बताते हुए आदिवासी परंपराओं के सम्मान का प्रतीक बताया है।

विराट हिन्दू सम्मेलन के मंच से जहां धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया, वहीं विधायक मरावी के कर्मा नृत्य ने यह साबित कर दिया कि राजनीति से ऊपर संस्कृति और परंपरा का महत्व है। आदिवासी लोक नृत्य के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपनी जड़ों से जुड़ाव दिखाया, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का संदेश दिया,यही कारण है कि 70 वर्षीय विधायक का यह वीडियो शहडोल से लेकर प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m