निमिन नामदेव, रायपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रायपुर में चर्च से लगे ग्रास मेमोरियल मैदान में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान का नाम बदलकर भारत माता खेल मैदान रखने समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विहिप ने सीएम के नाम विधायक पुरंदर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा, जितनी हिंदुओं के विवादित जमीन पर कब्जा किया गया है सभी को छुड़ाने का काम विहिप करेगा। विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सहित महिलाएं और आम जन मौजूद रहे।

ये हैं विश्व हिंदू परिषद की प्रमुख मांगें

  • छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे धर्मांतरण के विरुद्ध तत्काल कठोर कानून लागू किया जाए।
    होम चर्च कानून के विरुद्ध है, तत्काल बंद किया जाए एवं हमारे देवी देवता की निंदा करने वालों को कठोर कानून से दंडित किया जाए।
  • रायपुर में स्थित ग्रास मेमोरियल मैदान का नाम बदलकर खेल परिसर एवं आक्सीजोन के रूप में विकसित किया जाए।
  • केंद्र सरकार से निवेदन है कि पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार एवं हमारे मठ मंदिर को तोड़कर जो उपद्रव किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए।
  • केंद्र सरकार बांग्लादेश के अंदर हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, हत्याएं रोकने के लिए बांग्लादेश पर दबाव बनाए।