Virat Kohli Birthday: विराट कोहली…भारतीय क्रिकेट का वो सितारा जिसने टीम इंडिया को नई ऊचाइंया दीं. रिकॉर्ड की बारिश की और क्रिकेट में फिटनेस का ट्रेंड शुरू किया. कोहली अब दिग्गज बैटर हैं. उनका सफर बेमिसाल रहा है. 5 नवंबर 2025 को यह दिग्गज आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहा है. वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में गिने जाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने करियर में वो सबकुछ हासिल किया, जिसके सपने हर खिलाड़ी देखता है. रन, रिकॉर्ड, सम्मान, फिटनेस और दुनिया भर की तारीफ. कोहली हर फॉर्मेट के ‘किंग’ साबित हा, लेकिन, इतना कुछ हासिल करने के बावजूद एक मलाल है जो शायद उन्हें ता-उम्र रहे. ये मलाल क्या है, आइए जानते हैं.

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट बचपन में ‘चीकू’ के नाम से जाने जाते थे. 2008 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. सिर्फ कुछ सालों में वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए. वे 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उसके बाद लगातार भारतीय क्रिकेट का चेहरा बनकर उभरे. कोहली ने खेल के साथ ही 2012 के बाद फिटनेस पर इतना काम किया कि वो दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में गिने जाने लगे.

Virat Kohli Birthday: कप्तानी में मिले रिकॉर्ड, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी नहीं

विराट की कप्तानी का सफर शानदार रहा. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत हासिल कीं. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची. कोहली ने भारत को 68 में से 40 टेस्ट जीत दिलाई हैं. वो इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी हैं. लेकिन, इन तमाम उपलब्धियों के बावजूद तस्वीर एक जगह अधूरी रह गई.

Virat Kohli Birthday: पूरा नहीं पाया खास सपना

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कई बार टीम इंडिया फाइनल और बड़े मुकाबलों में पहुंची, लेकिन कोई भी आईसीसी ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ नहीं लगी. यही वो बात है, जिसका जिक्र हर फैन और क्रिकेट एक्सपर्ट करता है. शायद यही वो कमी है, जो कोहली के अद्भुत करियर में हमेशा एक खाली जगह बनकर रह जाएगी, क्योंकि वो अब कप्तान नहीं हैं. टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं, कोहली बस वनडे का हिस्सा हैं और माना जा रहा है कि 2027 के बाद वो इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे.

वनडे में ‘किंग कोहली’ का दबदबा

अगर विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो वनडे में उनके जैसे आंकड़े किसी और के नहीं हैं. ये आंकड़े कोहली की महानता बयां करते हैं. 305 मैच मैचों में कोहली ने 57.71 की औसत से 14255 रन किए हैं, जिनमें 51 शतक और 75 फिफ्टी शामिल हैं. वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूरी दुनिया में आगे हैं. कोहली ने इस मामले में सचिन को पछाड़ा था, जिनके नाम 49 सेंचुरी थीं.

टेस्ट और टी-20 में भी दमदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे के साथ ही टेस्ट और टी20 में भी कमाल किया है. टीम इंडिया लिए 123 टेस्ट में 30 शतक के साथ 9230 रन बनाए हैं. 125 टी20 मैचों में 1 शतक और 38 फिफ्टी के साथ 4188 रन बनाए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.