स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में क्वालीफायर से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन रवाना हुए जबकि सिराज ने हैदराबाद से उड़ान भरी. इससे पहले भारतीय टीम का पहला दल मंगलवार को लंदन पहुंच गया. टीम जल्द ही लंदन में अभ्यास शुरू करेगी.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी के लिए भारतीय टीम में चयनित शेष खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे. डब्ल्यूटसीसी का फाइनल मैच लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर सात से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इसके लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और स्पिनर अक्षर पटेल सहित टीम के सहयोगी सदस्य भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम पांच बजे लंदन पहुंच गए थे.

मौजूदा आईपीएल से बाहर हुई टीमों के खिलाड़ी जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, वो लंदन रवाना हो गए हैं. कोहली अपने परिवार के साथ लंदन के लिए रवाना हुए. वह अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ लंदन गए हैं. वहीं, सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर प्लेन के अंदर की तस्वीर साक्षा किया और जानकारी दी कि वह भी लंदन रवाना हुए.

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक