Virat Kohli smashes 58th List A century: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा है। दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

कोहली ने यह शतक सिर्फ 83 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी में चौकों-छक्कों की भरमार देखने को मिली। घरेलू क्रिकेट में बीच-बीच में खेलने का उनका फैसला एक बार फिर सही साबित हुआ और उन्होंने साबित कर दिया कि क्लास स्थायी होती है। इस शानदार पारी के बाद अब विराट क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिस्ट ए में बनाए गए वर्ल्ड रिकार्ड के बेहद करीब पहुंच गए है। अगर विराट ऐसे ही खेलते रहे तो जल्द ही वो इस रिकार्ड को अपने नाम कर लेंगे।

तीसरे नंबर पर उतरकर बदला मैच का रुख

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ अर्पित राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और पारी को संभाला। दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। प्रियांश ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे।

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती कोहली की पारी

शुरुआत में संयम से खेलते हुए कोहली ने खुद को क्रीज़ पर जमाया। जैसे-जैसे वह सेट होते गए, उनकी बल्लेबाज़ी में वही पुराना आक्रामक अंदाज़ लौट आया। पहले उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और फिर गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी होते हुए शतक जड़ दिया।

कोहली ने अपनी पारी में कुल 101 गेंदों पर 131 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले। विराट की इस शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत दिल्ली ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।

लिस्ट-ए क्रिकेट में 58 शतक, सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ दो कदम दूर

बता दें कि इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले लिस्ट-ए क्रिकेट की श्रेणी में आते हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 60 शतक लगाए हैं।

कोहली ने इस मैच से पहले तक लिस्ट-ए क्रिकेट में 57 शतक लगाए थे, लेकिन अब उनकी संख्या 58 हो गई है। यानी सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को अब सिर्फ तीन और शतक की जरूरत है। इस सूची में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ ग्राहम गूच 44 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

लिस्ट ए में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रमबल्लेबाज का नामलिस्ट-ए शतक
1सचिन तेंदुलकर60
2विराट कोहली58
3ग्राहम गूच44
4ग्रीम हिक40
5कुमार संगकारा39
6रोहित शर्मा37
7रिकी पोंटिंग34

लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे

गौरतलब है कि जैसे ही विराट कोहली ने अपनी पारी का पहला रन पूरा किया, उन्होंने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। इस रन के साथ ही कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए। वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने इस खास मुकाम को छुआ है।

देखें VIDEO

लिस्ट-ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 21,999 रन दर्ज हैं, जबकि विराट कोहली अब तक इस फॉर्मेट में 16,130 रन बना चुके हैं। यह उपलब्धि घरेलू और सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली की निरंतरता और लंबे समय से चले आ रहे शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रमबल्लेबाज का नामलिस्ट-ए रन
1ग्राहम गूच22,211
2ग्रीम हिक22,059
3सचिन तेंदुलकर21,999
4कुमार संगकारा19,456
5विवियन रिचर्ड्स16,995
6रिकी पोंटिंग16,363
7गॉर्डन ग्रीनिज16,349
8सनथ जयसूर्या16,128
9विराट कोहली16,003

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H