स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर हैं. स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए कोहली जिम और मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. मैदान पर रिकॉर्ड का अंबार लगाने वाला 34 वर्षीय यह खिलाड़ी मैदान के बाहर भी अपने नाम महारिकॉर्ड दर्ज कर लेता है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. कोहली अब विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर (Most Searched Cricketers on Wikipedia) बन गए हैं.

बता दें कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के बाद कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे थे. इसलिए, वह टीम के साथ देरी से जुड़े. इस समय वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे हैं. उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि कोहली इस सीरीज में अपना 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किंग कोहली के लए एक बड़ी खबर सामन आई हैं. दरअसल, कोहली विश्व में ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिनका विकिपीडिया पेज सबसे ज्याजा सर्च किया जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली दुनियाभर में सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों की सूची में शीर्ष पर आते हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाह देती है. कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर है. उनके सोशल मीडिया के सिर्फ इंस्टाग्राम पर करीब 255 मिलियन यानी 25 करोड़ से भी ज्यागा फॉलोवर्स हैं. इतना ही नहीं कोहली विश्व में 16वें सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स रखने वाले व्यक्ति हैं जबिक तीसरे एथलीट हैं, जिसके सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें