स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जब मैदान पर खड़े होते हैं तो उनके सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता हैं. उन्होंने मौजूदा विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) के 16वें मुकाबले में बुधवार को नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत की बांग्लादेश (IND vs BAN) पर बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के लिए कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कोहली अब जीते हुए मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.

बता दें कि, भारत के लिए जीते हुए मुकाबले में कोहली ने सर्वाधिक 54 शतक लगाए हैं. वहीं, तेंदुलकर ने 53 सेंचुरी लगाई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीते हुए मुकाबलों मे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज हैं. उन्होंने जीते हुए मुकाबलों में 55 शतक जड़े हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली, तीसरे पर सचिन और चौथे पर हाशिम अमला (40) का समावेश है. 5वें नंबर पर संयुक्त रूप से एबी डिविलियर्स, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कुमार संगकारा हैं. तीनों ने जीते हुए मुकाबले में अपनी टीम के लिए 37-37 शतक जड़े हैं.

सचिन के रिकार्ड से एक कदम दूर कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 100 सेंचुरी के साथ तेंदुलकर शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली (78) हैं. उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 48 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक जड़ा है. वह अभी जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए लगता है कि मौजूदा विश्वकप खत्म होने तक तेंदुलकर के 49 वनडे शतक को भी पार कर जाएंगे. सर्वाधिक शतक बनाने वालों में तीसरे नंबर पर पोंटिंग (71), चौथे पर संगकारा (63), 5वें पर जैक कैलिस (62), छठे पर अमला (55) और 7वें पर महेला जयवर्धने (54) का नंबर आता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें