Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar World record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज में विराट कोहली ने कमाल किया. उन्होंने रनों की बारिश करके ये बता दिया कि वो आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े बादशाह हैं. 3 मैचों की सीरीज में लगातार रन बरसाते हुए कोहली ने ना सिर्फ अफ्रीकी गेंदबाजों में दहशत पैदा की, बल्कि एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो करीब एक दशक से सचिन तेंदुलकर के नाम था. जी हां, 6 दिसंबर को विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास लिखा है.

विराट ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar World record)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में विराट ने 2 शतक और एक फिफ्टी के दम पर 302 रन बनाए. जो पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा थे. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला. जैसे ही कोहली को यह अवॉर्ड दिया गया वैसे ही सचिन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया.अब कोहली इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली के करियर का 21वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर (20) को पीछे छोड़ दिया है. कोहली का ये खास रिकॉर्ड बताता है कि वो सिर्फ रन मशीन ही नहीं, बल्कि बड़े मौकों के सबसे निर्णायक खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में शाकिब अल हसन, जैक कैलिस, डेविड वॉर्नर और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज
विराट कोहली- 21
सचिन तेंदुलकर- 20
शाकिब अल हसन- 17
जैक कैलिस- 15
डेविड वॉर्नर- 13
सनथ जयसूर्या- 13
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में विराट कोहली के आंकड़े
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली. उन्होंने 302 रन ठोक दिए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. रांची में पहले वनडे में कोहली ने 135 रनों की धांसू पारी खेली थी. फिर दूसरे वनडे में 102 रन बनाए. तीसरे वनडे में भी उनका बल्ला शांत नहीं रहा और 65 रनों की क्लासिक पारी खेलकर सीरीज को यादगार बना दिया. वे दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. कोहली ने तीनों मैचों में 24 चौके और 12 छक्के लगाए. 151.00 के औसत से कुल 302 रन जोड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


