महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया है.

SENA देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक

बता दें कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नीदरलैंड्स के खिलााफ 44 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली है. उन्होंने इसी दौरान SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. Read More – 22 साल में पहली बार KBC पर इस जगह से आया कोई शख्स, रचा इतिहास …

विराट का यह इन चार देशों में कुल 49वां अर्धशतक रहा है. उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 17, इंग्लैंड में 18, न्यूजीलैंड में पांच और दक्षिण अफ्रीका में 9 अर्धशतक हो गए हैं. दूसरी ओर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 17, इंग्लैंड में 12, न्यूजीलैंड में 10 और दक्षिण अफ्रीका में कुल 9 अर्धशतक जड़ा है. 

ऑस्ट्रेलिया में दोनों का ही शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट के लिहाज से SENA देशों में अच्छा प्रदर्शन करना सभी के करियर में अहम रहता है. इन देशों की पिच तेज और उछाल वाले विकेटों के लिए जानी जाती हैं. ऐतिहासिक रूप से इन देशों में भारत का प्रदर्शन दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में कमजोर रहा है, लेकिन विराट और सचिन ने अपने पूरे करियर में ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. Read More – इन 56 भोगों से बनता है अन्नकूट, जानिए छप्पन भोग में कौन कौन से व्यंजन होते हैं शामिल …

नीदरलैंड्स के खिलाफ दिलाई जीत

33 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दमदार प्रदर्शन किया और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में नाबाद 62 रनों की पारी खेली है. विराट ने 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के जड़ दिया. विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 53 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों का योगदान दिया. भारत ने 2 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद नीदरलैंड्स टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई.