दिल्ली. World test championship (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli ने जमकर तैयारी शुरू कर दिया है. World test championship (WTC) के फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. मुंबई में टीम इंडिया इन दिनों क्वारंटीन हैं.
बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli ने Pakistan के उस गेंदबाज का नाम बताया, जिसे खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल हुई थी. Virat Kohli ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज Wasim Akram को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है.
इसे भी पढ़ें- सोनू सूद के नाम पर रखा मटन की दुकान का नाम, एक्टर ने कहा- मैं शाकाहारी हूं…
Virat Kohli ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन किया था. उसी सेशन के दौरान एक फैन ने Virat Kohli से इंस्टाग्राम पर सवाल पूछा कि उस गेंदबाज का नाम बताइए, जो आपको सबसे ज्यादा परेशान करता हो. इस पर Virat ने बिना समय लिए Wasim Akram का नाम लिख दिया. बता दें कि Wasim Akram को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था. Pakistan के पूर्व तेज गेंदबाज Wasim Akram ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं.
इसे भी पढ़ें- World No Tobacco Day 2021 : स्मोकिंग छोड़ने के बाद शरीर को मिलते हैं कई फायदे…
बता दें कि Wasim Akram ने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. Wasim Akram ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है. 2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था. Wasim Akram पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं.