स्पोर्ट्स डेस्क– कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिस पर किसी को भरोसा नहीं होता, लेकिन ये तो क्रिकेट है जनाब यहां तो सबकुछ मौजूदा प्रदर्शन के दम पर होता है, तभी तो विराट कोहली जैसा प्लेयर भी इस टीम में जगह नहीं बना सका, जबकि विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।
कोहली को इस टीम में नहीं मिली जगह
हम बात कर रहे हैं क्रिकइंफों के आईपीएल प्लेइंग इलेवन की, जिसमें विराट कोहली को नहीं चुना गया है। दरअसल क्रिकइंफो ने आईपीएल के ग्रुप मुकाबलों के बाद मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर स्मार्ट स्टैट्स का इस्तेमाल करके आईपीएल प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट किया है। और इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं मिली है।
टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल
क्रिकइंफो की इस आईपीएल इलेवन में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से लोकेश राहुल, और एंड्रूय टाई, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से सुनील नारायण, और दिनेश कार्तिक, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से रिषभ पंत, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से एम एस धोनी और अंबाती रायुडू, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से केन विलियम्सन, और राशिद खान, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को भी सेलेक्ट किया गया है। इस टीम की कप्तानी केन विलियम्सन को दी गई है, तो वहीं विकेटकीपिंग के लिए एम एस धोनी को कहा गया है।
कोहली को इसलिए नहीं मिली जगह
दरअसल इस प्लेइंग इलेवन में जितने भी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है, इसीलिए इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन के लिए मौका दिया गया है, लोकेश राहुल और सुनील नारायण को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया है, तो मौजूदा आईपीएल में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस पोजिशन पर शानदार बल्लेबाजी की है। अंबाती रायुडू इस आईपीएल में तूफानी फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं, रिषभ पंत ने दिल्ली की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया, और ढेरों रन आईपीएल के मौजूदा सीजन में बनाए हैं। इतना ही नहीं गेंदबाजी में राशिद खान, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और एंड्यू टाई का कोई तोड़ नहीं रहा है, एम एस धोनी खुद आईपीएल के इस सीजन में अपने सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। मतलब साफ है मौजूदा आईपीएल में जिन खिलाड़ियों का फॉर्म साथ है, जिन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है, उन्हें इस टीम में जगह दी गई है, न कि किसी के नाम को देखते हुए टीम सेलेक्ट किया गया है। और इसीलिए इस बार विराट कोहली को इस टीम में नहीं रखा गया है।