स्पोर्ट्स डेस्क– आज कल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने पीने के पानी पर खासा ध्यान देते हैं। भले ही उसके लिए कितने पैसे ना खर्च करने पड़ जाएं, आजकल अधिकतर लोग बोतल बंद मिनरल वाटर ही पीना पसंद करते हैं। लेकिन अब इन बोतल बंद पानी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। और सवाल खड़ा हुआ एक सनसनीखेज रिपोर्ट पर, जब विराट कोहली जो पानी पीते हैं जिसकी कीमत 600 रुपए प्रति लीटर है वो सेफ नहीं है, तो फिर इन 10-20 रुपए के बोतलों का क्या होगा। बोतल बंद पानी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

कोहली पीते हैं 600 रुपए प्रति लीटर का पानी
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कोहली अपनी फिटनेस से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। विराट कोहली एवियान ब्रांड का पानी पीते हैं, जिसकी कीमत 600 रुपए लीटर है। लेकिन अब इस एक रिपोर्ट ने इस ब्रांड के पानी पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

एक रिपोर्ट ने खड़े किए कई सवाल
विराट कोहली एवियान ब्रांड का पानी पीते हैं, और एवियान ब्रांड का पानी भी इस रिपोर्ट में असुरक्षित बताया गया है। दरअसल न्यूयॉर्क की फ्रोडोनिया विश्वविद्यालय की शोधकर्ता शेरी मेसन ने एवियान के अलावा भारत के कई प्रमुख बिस्लेरी और एक्वाफिना जैसे ब्रांड को असुरक्षित बताया है। शोधकर्ता मेसन ने भारत के अलावा 9 अन्य देशों में भी पानी सप्लाई किए जाने वाले प्रोडक्ट की रिपोर्ट तैयार की है। जिसके बाद कई बड़ी कंपनियों के बोतल बंद पानी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। मेसन की रिपोर्ट के मुताबिक 93 प्रतिशत पानी में प्लास्टिक के कुछ अवशेष पाए गए हैं। भारत के अलावा अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मैक्सिको और थाईलैंड जैसे देशों के पानी को इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है। शेरी मेसन के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल बंद पानी में पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट जैसे अवशेष शामिल होते हैं। इस तरह के पानी को पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।