Virat Kohli Broke His Silence on Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद हुई बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में जुटे फैंस के कारण अफरा-तफरी मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे।
आरसीबी (RCB) ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान शेयर किया है, जिसमें विराट ने कहा “जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जिनके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं होते। 4 जून भी ऐसा ही दिन था। हमारी फ्रेंचाइजी के लिए जो दिन सबसे खुशहाल होना चाहिए था, वो एक दुखद घटना में बदल गया।
विराट ने आगे कहा मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया और उन फैंस के लिए जो घायल हुए। आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और पहले से ज्यादा संवेदनशील और जिम्मेदार रहेंगे।”
घटना के बाद से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच, जो यहां खेले जाने थे, अब नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में कराए जाएंगे।
RCB ने जीता था पहला खिताब
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैन बेस हमेशा से बड़ा रहा है। यह टीम 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है और इसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं। लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद हर जगह जश्न का माहौल था। जब खिलाड़ियों का स्वागत समारोह हुआ तो उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस उमड़ पड़े। इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई।
इस भगदड़ में ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। सभी मृतक 35 वर्ष से कम आयु के थे, जिनमें सबसे कम उम्र की 13 वर्षीय दिव्यांशी भी शामिल थी। मृतकों में तीन किशोर और 20 से 30 वर्ष की आयु के 6 युवक शामिल थे। मामले की न्यायिक जांच भी जारी है।
RCB ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का किया ऐलान
गौरतलब है कि इस घटना के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिजनों की मदद के लिए 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H