Virat Kohli: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शानदार अंदाज में 9 विकेट से जात दर्ज की। इसी के साथ टीम ने सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप होने से भी बचा लिया। इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रहे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्होंने शुरुआती दो मैचों में बिना खाता खोले आउट होने के बाद शानदार वापसी करते हुए नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली।
कोहली जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरे तो हर किसी की निगाह उन पर टिकी हुई थी। शुरुआती दो मैचों में लगातार “डक” पर आउट होने के बाद उनके आत्मविश्वास पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी पहली गेंद पर रन बनाया, उनके चेहरे पर सुकून और आत्मविश्वास झलक उठा। उसके बाद उन्होंने एक-एक गेंद पर नियंत्रण दिखाते हुए पारी को संभाला और अंत तक टिके रहकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।
“यह खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है” – कोहली
मैच के बाद विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में अपने अनुभव और इस वापसी को लेकर दिल छू लेने वाली बातें कहीं। उन्होंने कहा, “आप चाहे कितने भी साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हों, यह खेल आपको हमेशा कुछ न कुछ सिखाता रहता है। शुरुआती दो मैच मेरे लिए कठिन रहे, लेकिन मैंने प्रक्रिया पर भरोसा रखा। अगले कुछ दिनों में मैं 37 साल का हो जाऊंगा, और अब भी यह खेल मुझे विनम्र बने रहना सिखाता है।”
कोहली ने आगे कहा कि उन्हें टारगेट का पीछा करना हमेशा पसंद रहा है, क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ की गई साझेदारी को भी खास बताया। उन्होंने कहा कि “रोहित के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा सुखद होता है। हम दोनों ने शुरुआत से ही परिस्थितियों को समझा और योजना के अनुसार रन बनाए। हमारी जोड़ी एक-दूसरे के खेल को बखूबी जानती है।”
“शायद अब हम सबसे अनुभवी जोड़ी हैं”
जब कोहली से उनकी और रोहित की जोड़ी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मौजूदा समय में हम दोनों शायद सबसे अनुभवी जोड़ी हैं। लेकिन जब हम युवा थे, तब से ही हमें पता था कि अगर हम लंबी साझेदारी निभाएं, तो विरोधी टीम पर दबाव बढ़ाया जा सकता है। यह आदत हमने साल 2013 में डाली थी, जब हमने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।”
कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा रोमांचक लगता है, क्योंकि यहां के दर्शक खेल की समझ रखते हैं और भारतीय खिलाड़ियों को भी भरपूर समर्थन देते हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों का आभार जताया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भले 1-2 से गंवाई हो, लेकिन आखिरी मैच की जीत ने टीम का आत्मविश्वास वापस दिलाया। कोहली की फॉर्म में वापसी विश्व कप से पहले टीम के लिए सबसे बड़ी राहत है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि यह जीत टीम की मानसिक मजबूती को दर्शाती है।
सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38वें ओवर में ही 248 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें कोहली (74) और रोहित शर्मा (92) ने अटूट साझेदारी निभाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

