मुंबई. इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है. इससे पहले सोमवार को इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, “आप सभी से अपील है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाएं.”
बता दें कि Virat Kohli ने पत्नि अनुष्का शर्मा संग हाल ही में लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम की शुरुआत की थी. विराट और उनकी पत्नी ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस मुहिम में अपना योगदान दें. वहीं, इस कपल की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर मदद की. शुक्रवार को विराट और अनुष्का ने इस मुहिम की शुरुआत दो करोड़ रुपए की राशि के योगदान के साथ की थी. उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की थी कि मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आएं. जिसके बाद कोविड 19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर 3 करोड़ साठ लाख रुपये की रकम इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… कहा…
खिलाड़ियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
Virat Kohli और इशांत से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.
बता दें कि इस समय देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. अब तक लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सरकार ने बीते 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की पहल शुरू की है. अब तक तमाम सेलिब्रिटी वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को इसके लिए आगे आने की अपील कर चुके हैं. विराट, रहाणे और धवन ने भी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें