इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों 23 साल की टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो लाइक करने के बाद से काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसके लिए वो ट्रोलिंग का शिकार भी हो गए हैं. वहीं, अब ट्रोल होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसपर सफाई भी दिया है.

विराट कोहली ने दी सफाई
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्रोलिंग पर सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ”मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी फीड साफ करते समय गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया गया है. ऐसा लगता है कि ये एल्गोरिदम की वजह से हुआ है. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की बातें न बनाई जाएं. मेरी बात समझने के लिए धन्यवाद.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) के 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 23 साल की टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो को विराट कोहली (Virat Kohli) का लाइक करना नेटिजंस के बीच चर्चा का विषय बन गया था. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था. कुछ ने लिखा कि उनका फोन उनके बच्चों के पास होगा और इसलिए ऐसा हुआ होगा. इसके बाद क्रिकेटर को इस मामले में सफाई देनी पड़ी है.
Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …
कौन हैं अवनीत कौर
बता दें कि एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने ‘मेरी मां’ से एक्टिंग में कदम रखा था. वो कॉमेडी शो ‘टेढ़े हैं पर मेरे हैं’ में भी दिख चुकी हैं. करीब 13 साल पहले स रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी भाग लिया था. इसके अलावा, उन्होंने लव की अरेंज मैरिज जैसी फिल्म में भी काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक