स्पोर्ट्स डेस्क– सीरीज के पहले टी-20 मैच में विराट कोहली टीम इंडिया की जीत से पहले ही मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए थे, हर इंडियन क्रिकेट फैंस के दिमाग में यही घूम रहा था कि विराट कोहली टीम टीम इंडिया को जीत दिलाने से पहले ही ड्रेसिंग रूम में क्यों चले गए। तो इस सवाल का जवाब विराट कोहली ने खुद दिया है। उन्होंने खुद इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर वो क्यों मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। इंडियन कैप्टन विराट कोहली के कूल्हे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो टीम इंडिया को जीत दिलाने से पहले ही मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे।

कोहली के मुताबिक उन्हें चोट मैच के शुरूआत में ही लगी थी। एक रन लेते समय उनके कूल्हे में चोट लग गई थी। कोहली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शुक्र है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है , हैमस्ट्रिंग नहीं थी। इसीलिए मांसपेशियों में खिंचाव से बचने के लिए विराट कोहली ने मैदान से बाहर जाना ही उचित समझा।

गौरतलब है कि मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे में विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे सीरीज में टीम इंडिया को ऐतिहासिक 5-1 से जीत मिली तो विराट कोहली के शानदार फॉर्म का उसमें अहम रोल रहा। विराट कोहली ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में 2 शतक जड़े थे। 3 मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जो कि जोहांसबर्ग में खेला गया, विराट कोहली ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली। जिसमें 2 चौके और 1 सिक्सर लगाया।
विराट का क्रिकेट करियर
टेस्ट मैच- 66 टेस्ट मैच में 53.40 की औसत से 5,554 रन, 21 शतक
वनडे मैच- 208 मैच, 58.10 का औसत, 9,588 रन 35 शतक
टी-20 मैच- 56 मैच, 52.15 का औसत, 18 अर्धशतक