Virat Kohli hand over property GPA to brother: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली इन दिनों फिर चर्चा में हैं। इस बार मैदान पर किये किसी कारनामे को लेकर नहीं, बल्कि अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी को लेकर। क्रिकेट से जुड़े व्यस्त कार्यक्रमों के बीच कोहली बीते मंगलवार को गुरुग्राम स्थित वजीराबाद तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी करोड़ों की संपत्ति की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) अपने बड़े भाई विकास कोहली के नाम कर दी।

गुरुग्राम तहसील में पूरे हुए कागज़ी औपचारिकताएं

विराट कोहली खुद गुरुग्राम पहुंचे। तहसील परिसर में उनकी मौजूदगी से माहौल उत्साह से भर गया। कर्मचारियों और फैन्स ने उनके साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने का मौका नहीं छोड़ा। लगभग एक घंटे तक चली प्रक्रिया के दौरान विराट ने अपनी गुरुग्राम स्थित DLF सिटी फेज-1, ब्लॉक C का लग्जरी घर और एक फ्लैट की GPA अपने भाई विकास के नाम करवाई। तहसील से निकलने के बाद विराट सीधे दिल्ली एयरपोर्ट रवाना हुए, जहां से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फ्लाइट ली।

इंग्लैंड में परिवार संग नया ठिकाना

गौरतलब है कि विराट कोहली अब अपना ज़्यादातर समय इंग्लैंड में पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों- बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ बिताते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां सरोज कोहली भी अब इंग्लैंड में ही उनके साथ रहने लगी हैं। पहले वे गुरुग्राम में बड़े बेटे विकास कोहली के साथ रह रही थीं।

हालांकि, कोहली ने अपने इंग्लैंड में स्थायी रूप से सेटल होने की बात को अब तक आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन लगातार वहीं रहने और प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी अधिकार भाई को सौंपने के बाद यह कयास और मजबूत हो गए हैं कि उन्होंने लंदन को अपना स्थायी निवास बना लिया है।

क्या है जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA)?

जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) एक ऐसा कानूनी दस्तावेज है जिसके ज़रिए कोई व्यक्ति अपने प्रतिनिधि को अपनी जगह कानूनी, वित्तीय और प्रशासनिक निर्णय लेने का अधिकार देता है। यानी, अब विकास कोहली को विराट की गुरुग्राम स्थित संपत्तियों से जुड़े सभी मामलों जैसे खरीद-फरोख्त, रखरखाव या प्रशासनिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का पूरा अधिकार मिल गया है।

मैदान से बाहर लेकिन क्रिकेट से नहीं दूर

विराट कोहली अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इस साल 10 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी। हालांकि, वे वनडे प्रारूप में अब भी भारत के लिए खेल रहे हैं।

कोहली आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से खेलते नजर आए थे। अब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुके हैं, जहां 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वे टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम

भारत की 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 19 अक्टूबर: पहला वनडे – पर्थ
  • 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड
  • 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी

कोहली की नेट वर्थ और बिजनेस साम्राज्य

विराट कोहली की नेट वर्थ लगभग ₹1,050 करोड़ आंकी जाती है। उनकी आय का बड़ा हिस्सा IPL कॉन्ट्रैक्ट (RCB से ₹15 करोड़ प्रति सीजन), ब्रांड एंडोर्समेंट्स (Puma, Audi, MRF आदि से ₹80-100 करोड़ सालाना) और बिजनेस वेंचर्स (Wrogn, Chisel Gyms, One8) से आता है। इसके अलावा वे अपनी ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ के जरिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H