स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खामोश रहा. दूसरे वनडे में कोहली 31 रन ही बना सके, जिससे इस सीरीज उनका लचर प्रदर्शन जारी है. वह इस सीरीज में लगातार दूसरी बार पगबाधा आउट हुए. यह पहला मौका है जब कोहली वनडे में लगातार दो पारियों में पगबाधा आउट हुए हैं. पहले वनडे में वह केवल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए थे.
विशाखापट्टनम में विराट कोहली (Virat Kohli) का अविश्वसनीय रिकॉर्ड रहा है. हालांकि, 34 वर्षीय यह बल्लेबाज इस मैदान पर पहली बार अर्धशतक बनाने से चूक गया. इस मैच से पहले कोहली ने यहां पर पांच पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. कोहली ने इस मैदान पर 118, 117, 99, 65, नाबाद 157और 31 रनों की पारियां खेली हैं. यहां उनका औसत 100 से अधिक का था जो अब घटकर 97.83 का हो गया है.
दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 117 रन पर आउट कर दिया. पिछले 30 वर्षों में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारतीय टीमघरेलू हो गई. दोनों बार रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम 120 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है. इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में भारतीय टीम 112 के स्कोर पर सिमट गई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक