स्पोर्ट्स डेस्क- विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के ही बड़े खिलाड़ी नहीं है बल्कि दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं, इनके खेल, स्टाइल, और और फिटनेस को लेकर भी इनके फैंस की कमी नहीं है, मौजूदा समय में विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं, टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कोहली इन दिनों भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, और इनकी कप्तानी में टीम सभी फॉर्मेट में कमाल भी कर रही है, इतना ही नहीं इस दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी भी शानदार है, विराट कोहली दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, दुनियाभर की पिच पर विराट कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं, एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कोहली बना रहे हैं, सचिन के कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं, और कई नए रिकॉर्ड बनाने के कगार पर हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी लोकप्रियता कितनी होगी।

और अब कोहली ने इस खास लिस्ट के टॉप-100 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाकर एक और एचीवमेंट हासिल कर ली है, इस लिस्ट में विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।

दुनिया के सबसे कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शुमार

दरअसल फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की टॉप-100 की लिस्ट जारी की है। जिसमें विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गया है, हलांकि कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं हैं, लेकिन टॉप-100 में जगह बनाने में कामयाब जरूर रहे हैं। फोर्ब्स की इस लिस्ट में अमेरिका के स्टार मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर टॉप पर जगह बनाने में एक बार फिर से कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियो में सिर्फ विराट कोहली ही अपनी जगह बना सके हैं, कोहली इस लिस्ट में 83वें नंबर पर हैं,  कोहली की कमाई दो करोड़ 40 लाख डॉलर की रही है।

मेवेदर इस लिस्ट में टॉप पर हैं उनकी पिछले साल की कमाई 25 करोड़ 50 लाख डॉलर रहा है।  मेवेदर सात साल में चौथी पर टॉप पर हैं।एक बात और गौर करने वाली ये है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में इस बार कोई भी महिला खिलाड़ी शामिल नहीं है।

कोहली को लेकर फॉर्ब्स ने कहा

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर फोर्ब्स ने कहा है कि कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है, जिसमें वो प्यूमा, पेप्सी, ऑडी, और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेस्डर हैं।

इस लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी  दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा इस इस सूची में एनबीए के 40 खिलाड़ी भी शामिल हैं।सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की इस टॉप-100 लिस्ट में 22 देशों के खिलाड़ी हैं, जिनमें 66   अमेरिकी खिलाड़ी हैं, बेसबॉल, बास्केटबॉल और फुटबॉल के 72 खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।