Virat Kohli को अहमदाबाद टेस्ट में शतक का हुआ फायदा, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग…

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत अहमदाबाद में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला है. शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची में चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 9वें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)10वें शामिल भारतीय हैं.
बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक था. भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए यह कोहली का 14वां टेस्ट शतक रहा. उन्होंने 40 महीने और 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया. इससे उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ और वह 705 रेटिंग अंक के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, पंत और कप्तान रोहित के खाते में क्रमश: 766 व 739 रेटिंग अंक है.

गेंदबाजों की सूची में अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर से शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमाया. उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (859 रेंटिंग अंक) पर 10 अंक की मजबूत बढ़त बना ली है. पिछले सप्ताह जारी रैंकिंग में दोनों खिलाड़ी एक समान 859 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष स्थान साझा कर रहे थे. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक 25 विकेट चटकाए. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 91 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में एक सफलता मिली थी. उनके अब 869 रेटिंग अंक हो गए हैं.
रैंकिंग में अश्विन के साथी बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 753 रेटिंग अंक के साथ 8वें से 9वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं अक्षर पटेल छह पायदान चढ़कर 578 रेटिंग अंक के साथ 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर (316 रेटिंग अंक) ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए. इस सूची में जडेजा (431 अंक) और अश्विन (359 अंक) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
- Horoscope Of 30 March : ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा और पढ़ें ये मंत्र, प्रसाद में इन चीजों का लगाएं भोग …
- ACCIDENT BREAKING : ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल, 24 घंटे में ये दूसरी बड़ी घटना
- IPL Opening Ceremony में बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया करेंगे परफॉर्म
- राज्य में कड़ाई से लागू किए जाएंगे तंबाकू नियंत्रण कानून, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को किया जाएगा Tobacco Free
- सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बनी पत्थलगांव की ये मजार, जहां हर धर्म के लोग करते हैं इबादत
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक