![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया के युवा कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी का हर कोई मुरीद है। कोहली इन दिनों जहां जा रहे हैं वहां कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस बार विराट कोहली ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जिसके के आगे धोनी, गावस्कर और गांगुली जैसे दिग्गज पीछे छूट गए हैं।
दरअसल जोहांसबर्ग में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 41 रन बनाए। और अपनी इस पारी की बदौलत भारतीय कप्तानों के क्लब में टॉप पर पहुंच गए हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
दरअसल जोहांसबर्ग में चल रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 41 रन बनाए। जिसके साथ ही विराट कोहली अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। इस मैच से पहले उनसे आगे एम एस धोनी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 3454 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली माही के इस आंकड़े से आगे निकल गए हैं। और एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली बतौर कप्तान अब 3456 रन बना लिए हैं।
कोहली सबसे आगे
पिछले 4 साल से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे विराट कोहली कम समय में ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली अब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट में खुद की कप्तानी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने जोहांसबर्ग में एक नहीं बल्कि 4 पूर्व कप्तानों को पीछे छोड़ा।
बतौर कप्तान विराट कोहली ने अबतक 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 65.20 की औसत से 3456 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक भी शामिल हैं।
.महेंन्द्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान 3454 रन बनाए हैं।
.बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने 74 टेस्ट में 3449 रन बनाए हैं।
.अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान 68 टेस्ट मैच में 2856 रन बनाए हैं।
.सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 75 टेस्ट मैच में 2561 रन बनाए हैं।