Virat Kohli New World Record: विराट कोहली से जैसी उम्मदी थी उन्होंने वही किया…रांची वनडे में उन्होंने 135 रन कूटे और कई रिकॉर्ड बना दिए. इस शतक के दम पर टीम इंडिया ने 17 रनों से मैच जीता. विराट ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि जीते हुए मुकाबलों में उनका खास योगदान होता है.

Virat Kohli New World Record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त चर्चा में है. वजह है उनके वनडे करियर का 52वां शतक, जिसके दम पर कोहली ने इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 120 बॉल पर 135 रन कूटे. ये पारी कई मायनों में खास रही है. इस पारी के दम पर कोहली ने उस मुकाम को हासिल कर लिया, जिसका टूटना अब असंभव सा लगता है. इस मुकाम से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड रिकी पोंटिंग बहुत पीछे नजर आते हैं.
दरअसल, रांची में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 135 रन कूटे. इस मुकाबले में हर किसी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी थीं और जैसा उम्मीद की जा रही थी, उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई.
11 चौके और 7 छक्के के दम पर लगाया 83वां इंटरनेशनल तक
विराट कोहली की इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट 112.50 रही. इस पारी ने न केवल मैच की दिशा बदल दी, बल्कि कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर के 52वें वनडे शतक और कुल मिलाकर 83वें अंतरराष्ट्रीय शतक का कारनामा भी रचा. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टीम जीत की दहलीज पर होती है, तो विराट का योगदान हमेशा निर्णायक होता है.
क्यों मुश्किल है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड टूटना?
इस शतक के दम पर विराट कोहली ने उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां कोई आज तक नहीं पहुंचा. जी हां. ये मुकाम है अपने देश के लिए जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने का. विराट कोहली ने भारत की जीत में कुल 59 शतक बनाए हैं. यह तीनों फॉर्मेट में आए हैं. इस लिस्ट में कोहली के बाद रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) ने 55 और सचिन तेंदुलकर ने 53 इंटरनेशनल शतक अपने देश की जीत में लगाए हैं, लेकिन यह दोनों विराट से काफी पीछे हैं और कोहली जहां पहुंच चुके हैं तो उनका यह रिकॉर्ड अब अटूट माना जा रहा है.
अपने देश की जीत में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक (Most international centuries in victories for his country)
- विराट कोहली (भारत)- 59 शतक
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 55 शतक
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 53 शतक
- रोहित शर्मा (भारत)- 41 शतक
- हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)ज 40 शतक
मैच का लेखा जोखा, हीरो रहे विराट कोहली
अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई. कोहली की न केवल पारी ने मैच का परिणाम तय किया, बल्कि उनके खेल ने यह भी दर्शाया कि वह बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए हमेशा भरोसेमंद रहते हैं. रांची में इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 70वीं बार है. अब नजरें दूसरे वनडे पर होंगी, जो 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

