Virat Kohli reveals why he quit captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार उस सवाल का जवाब दे दिया है जो वर्षों से क्रिकेट प्रेमियों के मन में था – ‘आखिर उन्होंने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ी’ ? अब चार साल बाद, खुद कोहली ने खुलकर बताया कि यह फैसला उन्होंने क्यों और किन हालात में लिया था।
विराट कोहली ने आरसीबी बोल्ड डायरीज के पोडकास्ट के दौरान बताया कि, “मैंने लगभग आठ से दस साल तक भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी की कप्तानी की। इस दौरान मेरी कप्तानी और बल्लेबाजी पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी। मुझे लंबे समय के बाद यह एहसास हुआ कि अब उन्हें खुद के लिए कुछ करना चाहिए।
विराट ने क्यों लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला?
पोडकास्ट के दौरान कोहली ने कहा, “एक ऐसा समय आया जब करियर में बहुत कुछ हो रहा था और मैं अपनी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा दबाव महसूस कर रहा था। मुझे लगातार अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा था।” लिहाजा, टी20 विश्व कप 2021 के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद, उन्होंने आईपीएल में भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और फिर एक साल बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी।
खुश रहना है बहुत जरूरी
कोहली ने बताया कि इस दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि कप्तानी के बोझ के कारण उनकी खुशियाँ प्रभावित हो रही थीं और उन्हें अपनी मानसिक स्थिति को प्राथमिकता देना जरूरी था। उन्होंने बताया कि 2022 में उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया और इस दौरान अपने बल्ले को भी नहीं छुआ। कोहली ने कहा, “इस दौरान मैंने महसूस किया कि अगर मुझे अपनी क्रिकेटिंग यात्रा को आगे बढ़ाना है तो मुझे खुश रहना बहुत जरूरी है।”
कोहली ने एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन का जताया आभार
गौरतलब है कि कोहली ने सीनियर स्तर पर आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब जरूर जीता है। पोडकास्ट के दौरान कोहली ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कोच गैरी कर्स्टन का भी धन्यवाद किया। कोहली ने कहा कि धोनी और कर्स्टन ने उन्हें भारत के लिए नंबर तीन पर खेलने का आत्मविश्वास दिया। कोहली ने बताया कि उन्होंने कई बड़े क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखा था और उन्हें लगता था कि उनका खेल उन दिग्गजों के करीब भी नहीं था, लेकिन धोनी और कर्स्टन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी नंबर तीन की जगह पक्की है।
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है RCB, कोहली के पास ऑरेंज कैप
गौरतलब है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। मौजूदा समय में RCB 16 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मुकाबले खेलकर 505 रन अपने खाते में जोड़े हैं। विराट कोहली सात अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस साल अब तक 63.12 के औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें