Aakash Chopra clarifies Virat Kohli’s RCB contract status for IPL: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि विराट कोहली अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अलविदा कहने वाले हैं। खबरें थीं कि उन्होंने IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद फैंस के बीच हड़कंप मच गया था।
हालांकि, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि विराट कोहली RCB नहीं छोड़ रहे हैं और आगामी सीज़न में भी उसी टीम के लिए खेलेंगे।
आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा — “RCB छोड़ने का सवाल ही नहीं”
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह RCB छोड़ रहे हैं। वह निश्चित तौर पर RCB के लिए खेलेंगे। जब वह खेल रहे हैं तो टीम बदलने का सवाल ही नहीं उठता।”
उन्होंने आगे कहा- “उन्होंने अभी-अभी RCB के साथ पहली बार IPL ट्रॉफी जीती है। ऐसे में वह क्यों छोड़ेंगे? यह सिर्फ एक कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट है, जो प्लेइंग कॉन्ट्रैक्ट से अलग होता है। हो सकता है कि उनके पास डुअल कॉन्ट्रैक्ट हो।”
फ्रेंचाइज़ी की बिक्री को लेकर भी चल रही चर्चाएँ
चोपड़ा ने यह भी इशारा किया कि RCB फ्रेंचाइज़ी को लेकर कुछ अन्य बातें भी चल रही हैं। “ऐसी चर्चा है कि फ्रेंचाइज़ी के स्वामित्व या बिक्री से जुड़ी कुछ बातें अंदरूनी स्तर पर चल रही हैं, जिससे संभवतः कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल में देरी हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि कोहली का क्रिकेट के प्रति समर्पण और RCB के लिए भावनात्मक जुड़ाव इतना गहरा है कि उनके टीम छोड़ने की संभावना “लगभग ना के बराबर” है।
RCB के लिए कोहली की भूमिका और रिकॉर्ड
विराट कोहली 2008 से RCB के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं। एक दशक से अधिक समय तक विराट ने RCB की कप्तानी की और टीम को कई बार प्लेऑफ़ तक पहुँचाया। उन्होंने इस दौरान बल्लेबाज़ी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
इस साल IPL में 657 रन बनाकर RCB को उनका पहला IPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। विराट ने अब तक 267 IPL मैचों में 8,661 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ के सबसे अधिक रन हैं। उनकी यह निरंतरता और टीम के प्रति निष्ठा यह साबित करती है कि वे RCB से अलग होने का कोई इरादा नहीं रखते।
टी20 और टेस्ट के बाद अब वनडे से संन्यास लेंगे विराट ?
विराट कोहली ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 और IPL 2025 सीज़न के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। अब माना जा रहा है कि वे 2027 विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। कोहली 19 अक्टूबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे। यह सीरीज़ उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H