स्पोर्ट्स डेस्क– विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया के बहुत बड़े नाम हैं, जिस अंदाज में वो क्रिकेट खेलते हैं हर कोई उनका दीवाना है, क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं, बल्लेबाजी ऐसी है कि दुनिया उनकी दीवानी है, फिटनेस ऐसा कि लोग उनका उदाहरण देते हैं, और फिटनेस के लिए क्रेज ऐसा कि क्या कहने, इतना ही नहीं अपने लुक को लेकर भी विराट कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं, कोहली के लुक और ड्रेसिंग स्टाइल पर न जाने कितने लोग फिदा हैं, दुनिया में उनके दीवानों की कमी नहीं है, फिलहाल अभी कुछ महीने पहले ही विराट कोहली ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी भी कर ली है। और अभी फिलहाल आईपीएल में रॉयल चैलेंर्जर्स बंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली अपने खेल को लेकर हमेशा सुर्खियों में तो रहते ही हैं, साथ ही अपनी दाढ़ी को लेकर भी बहुत सुर्खियां बटोरते हैं, अक्सर लोग ये जानने की कोशिश करते हैं कि कोहली हमेशा ही दाढ़ी क्यों रखते हैं, कभी भी दाढ़ी क्यों नहीं कटवाते, तो जनाब इसके पीछे बहुत बड़ा राज है, और इस राज से खुद विराट कोहली ने ही पर्दा उठा दिया है।
अपनी दाढ़ी को लेकर कोहली ने खोला राज
विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका खेल, स्टाइल, गुस्सा हर कुछ लोगों को पसंद है, अक्सर देखने को मिलता है कि विराट हमेशा दाढ़ी में ही नजर आते हैं, दाढ़ी कभी नहीं कटवाते, तो अब खुद विराट कोहली ने इस राज से पर्दा उठाया है, एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने साफ कहा है कि वो अपनी दाढ़ी को कभी नहीं कटवाएंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि ये मुझ पर अच्छी लगती है। इसलिए मैं इसे कभी नहीं कटवाउंगा, कोहली आगे कहते हैं कि जब उनकी दाढ़ी लंबी हो जाती है, और इसके बाल चुभते हैं तब वो इसे समय-समय पर ट्रिम जरूर कराते हैं, लेकिन इसे साफ करने के बारे में तो वो बिल्कुल भी नहीं सोच रहे।
जब जडेजा ने दी थी चुनौती
ऐसा नहीं है कि कोहली की दाढ़ी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे मजाक नहीं करते, इससे पहले रवींन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में उनकी दाढ़ी को लेकर चुनौती दी थी, तब कोहली ने दाढी काटने से साफ इंकार कर दिया था।
उस दौरान विराट ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था सॉरी बॉयज लेकिन मैं अभी दाढ़ी कटवाने को तैयार नहीं हूं, मेकओवर पर अच्छा काम किया, सैल्यूट, इस पर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी रिप्लाई किया था तुम नहीं कर सकते।
विराट कोहली हमेशा ही दाढ़ी रखना पसंद करते हैं, या यूं कहें कि उनकी दाढ़ी उनके फैशन का अहम हिस्सा बन चुकी है।