स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) करीब एक महीने के बाद एक्शन में लौट रही है. पिछले महीने की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (India Tour of West Indies) का दौरा कर रही है. कैरेबियाई दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा. मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का नेट में बल्लेबाजी करता हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कोहली को स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में बल्ले से फ्लॉप रहे कोहली के ऊपर वेस्टइंडीज दौरे पर सबकी नजरें होंगी. वह क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके टेस्ट आंकड़ों की (Virat Kohli Test Records) बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 109 टेस्ट खेले हैं. दाएं हाथ के बीच बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों की 185 पारियों में 8,479 रन बनाए हैं. इसमें 28 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं.
बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय दर्शक शाम 7.30 बजे से इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. कोहली नेट में अच्छे दिखें. उन्होंने अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप भी खेला. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जयदेश उनादकट ने भी कोहली को नेट में गेंदबाजी की. इस दौरान उनका फोकस डिफेंस पर ज्यादा रहा. गौरतलब है कि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुका है. परिवार के साथ विदेशों में छुट्टियां मना रहे कोहली और टीम के कप्तान रोहित शर्मा देर से वेस्टइंडीज पहुंचे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें