India vs England: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदें लेकर गई भारतीय टीम भीगी बिल्ली साबित हुई। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की स्थिति बेहद नाजुक है, कप्तान रोहित और कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स आलोचनाओं में घिरे हैं। अब भारतीय टीम करीब 6 महीने बाद जून महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। ऐसे में आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टेस्ट टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
6 महीने तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेगी टीम
बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम इस महीने 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आने वाली है। इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद भारत में 13 मार्च से आईपीएल (Indian Premier League 2025) के 18वें सीजन की शुरुआत होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 25 मई को होगा। वहीं, भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट फॉर्मेट से करीब 6 महीने के गैप के कारण अब भारतीय टीम एक ऐसी स्क्वाड को तैयार करना चाहेगी जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर का विकल्प बने।
विराट कोहली का भी टेस्ट टीम से कट सकता है पत्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट टीम में स्थान खतरे में पड़ सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट ने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी तकनीकी कमजोरियां भी उजागर हुई थीं। भारतीय टीम को अगला टेस्ट सीरीज जुलाई में खेलना है, ऐसे में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को विकल्प के रूप में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
रोहित की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें तेज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म सबके सामने था, जिसके चलते उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया। उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें भी तेज हो गई हैं। टीम इंडिया, अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र को ध्यान में रखते हुए, रोहित की जगह एक युवा ओपनर की तलाश में है। ऐसे में रोहित शर्मा का इंग्लैंड दौरे पर जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।
रविंद्र जडेजा टेस्ट में फिट नहीं
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का फॉर्म विदेशी सरजमीं पर हमेशा से कमजोर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जडेजा का प्रदर्शन औसत रहा। इंग्लैंड दौरे पर उनके चयन की संभावना कम है।
हर्षित राणा को करना होगा इंतजार
तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए भी इंग्लैंड दौरे पर जगह बनाना कठिन हो सकता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और आकाशदीप सिंह पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस साबित करने में लगे हैं। अगर शमी फिट होकर लौटते हैं, तो हर्षित राणा का टीम से बाहर होना तय है।
अभिमन्यु ईश्वरन का भविष्य भी अधर में
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्क्वाड का हिस्सा रहे ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना मुश्किल है। उन्हें ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में ईश्वरन के लिए टीम में जगह पाना अब चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें