स्पोर्ट्स डेस्क– दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स को 59 रन से हरा दिया और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू का पॉइंट टेबल में नंबर वन बनने का सपना अधूरा ही रह गया दिल्ली कैपिटल्स ने मैच के हर मोड़ पर अच्छा खेल दिखाया, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल किया, और वजह यही रही की टीम को एक बड़ी जीत मिली।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 197 रन का टारगेट सेट किया जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 137 रन ही बना सकी।
मैच के बाद टीम के प्रदर्शन से विराट कोहली थोड़ी निराश नजर आए और उन्होंने कहा मैच के पहले 6 ओवर्स में टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद के 8 ओवर में हम पीछे होते चले गए. आगे हमें जब भी मैच में मौका मिले, तो हमें उसे भुनाना होगा. इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है. हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों और बेहतर हो सकती थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका, इस पर कोहली ने कहा इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए हमें एक बड़ी साझेदारी की ज़रूरत थी. अगर आपके हाथ में आठ विकेट हैं और आपको अंत के 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन चाहिए तो आपको साझेदारी करनी होगी।
इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के खेल की तारीफ करते हुए विराट कोहली कहते हैं कि दिल्ली ने निडर और निर्भीक क्रिकेट खेला और उनकी बल्लेबाज़ी शानदार रही. उनके पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ और शानदार स्पिनर हैं. मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्हें हराया नहीं जा सकता है, लेकिन यह ज़रूर कहूंगा कि उन्हें हराना मुश्किल है।
आगे मैच में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
आरसीबी ने आईपीएल 2020 की नीलामी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को काफी मोटी रकम खर्च करके खरीदा था लेकिन मॉरिस अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके और इसके बारे में विराट कोहली ने जानकारी दी है कि क्रिस मोरिस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी खेलने वाले थे लेकिन अंत में वह नहीं खेल सका हमारा अगला मैच 4 दिन के बाद है ऐसे में अगला मैच खेल सकते हैं हमें पता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं हमें आगे बस प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेलनी होगी।
गौर करने वाली बात है कि आरसीबी की टीम आईपीएल सीजन-13 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू ने पांच मैच में तीन मैच में जीत दर्ज की है दो मैच में हार मिली है और पॉइंट टेबल में यह टीम तीसरे नंबर पर है ऐसे में अगले मैच में आरसीबी की टीम मजबूती के साथ कम बैक करना चाहेगी।