स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पांचवां वनडे मैच आज खेला गया, जहां टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को करारी शिकस्त दी. और 5 वनडे मैच की सीरीज में 3-1 से अपना कब्जा जमा लिया. सीरीज के आखिरी वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही, पिछले कुछ समय से लगातार एम एस धोनी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, जब से टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है और एम एस धोनी को टीम से बाहर रखा गया है तभी से एम एस धोनी को लेकर कयासों का बाजार गर्म था, जिस पर आज कप्तान विराट कोहली ने विराम लगा दिया है.

धोनी को लेकर बोले कोहली

विकेटकीपर बल्लेबाज पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर विराट कोहली ने साफ कहा कि एम एस धोनी भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं, उनके किसी सीरीज में न चुने जाने पर जरूरत से ज्यादा कयास लगाना उचित नहीं हैं. कोहली ने आगे कहा कि मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं, कि टीम सेलेक्शन से पहले सिलेक्टर्स और धोनी के बीच बात हुई थी. हलांकि मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था, धोनी खुद चाहते थे कि टी-20 फॉर्मेट में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं.

गौरतलब है कि एम एस धोनी को अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ होने वाले टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, जिसके बाद धोनी के क्रिकेट करियर को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था.