स्पोर्ट्स डेस्क. जब से वनडे वर्ल्ड कप खत्म हुआ है तभी से एम एस धोनी क्रिकेट से दूर हैं, और हर जगह बस एक ही चर्चा जोरों पर है कि एम एस धोनी संन्यास कब लेंगे.

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी, और टेस्ट सीरीज में बड़ी हार के साथ ही प्रोटीज टीम का भारत दौरा भी खत्म हो गया, जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कप्तान कोहली से एम एस धोनी के संन्यास से जुड़ा सवाल कर दिया गया तो उन्होंने इसे लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.

विराट कोहली से जब एम एस धोनी से संन्यास को लेकर बात की गई और पूंछा गया कि सौरव गांगुली ने कहा था कि वो एम एस धोनी के भविष्य को लेकर कप्तान से बात करेंगे, इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया है कि मैं उन्हें बधाई देता हूं, ये अच्छा है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक मुझसे एम एस को लेकर कोई बात नहीं की है. मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं। वो जब भी मुझे बात करने के लिए बुलाएंगे मैं उनसे मिलने जरूर जाउंगा.