स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 6 दिसंबर से हो रही है। लेकिन उससे पहले दोनों टीमों की तैयारी जबरदस्त चल रही है।सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को भी सलाह दी है, और इस बात से बचने को भी कहा है।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ भिड़ने की कोई जरूरत नहीं है, कोहली ने आगे कहा कि हम पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तुलना में इस बार ज्यादा परिपक्व हो चुके हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली खुद अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब खुद कोहली ने ही कहा है कि अब उनकी टीम और वो परिपक्व हो चुके हैं और विरोधी टीम से भिड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है।