Virat Kohli Records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के दौरान कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ते हुए अब सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा और भी कई रिकार्ड्स है जो कोहनी ने बनाए है। कौनसे है वो रिकार्ड्स ? आइए विस्तार से जानते है।

विराट ने की रिकॉर्ड की बारिश

कोहली ने इस मैच में अपने 75वें अर्धशतक (74)* के साथ न केवल वनडे रन की लिस्ट में बड़ा मुकाम हासिल किया, बल्कि वनडे में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सचिन ने अपने करियर में 69 फिफ्टी प्लस रन चेज में बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने सिडनी में इस मैच में अपने करियर का 70वां फिफ्टी प्लस स्कोर रन चेज करते हुए हासिल किया।

रन चेज में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

इसके अलावा, कोहली अब वनडे में 6,072 रन के साथ रन चेज में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 127 मैचों में 5,490 रन बनाए थे।

इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

इतना ही नहीं कोहली अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI + T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • विराट कोहली – 18,443 रन*
  • सचिन तेंदुलकर – 18,436 रन
  • कुमार संगाकारा – 15,616 रन
  • रोहित शर्मा – 15,589 रन*
  • महेला जयवर्धने – 14,143 रन
  • रिकी पोंटिंग – 14,105 रन

फील्डिंग में भी किया कमाल

सिडनी में खेले गए मैच में विराट कोहली ने दो महत्वपूर्ण कैच लेकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विदेशी फील्डर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में कुल 38 कैच के साथ इंग्लैंड के इयान बॉथम (37 कैच) को पीछे छोड़ चुके हैं।

मैच में क्या हुआ ?

तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 168 रन की निर्णायक साझेदारी निभाई और 38.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 237 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। हालांकि, यह जीत भारत के लिए पर्याप्त नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H