स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों लंदन में छुट्टियां (Vacation in London) मना रहे हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. रन मशीन कोहली आगामी वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) से पहले खुद को फ्रेश रखने के लिए क्रिकेट मैदान से दूर लंदन में घूम रहे हैं. दरअसल, भारत का वेस्टइंडीज दौरा 16 जुलाई से शुरू होगा जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा.
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) के खिलाफ सात से 11 जून तक द ओवल मैदान (The Ovel) पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लंदन में ही छुट्टियों के मजे ले रहे हैं. इसमें कोहली भी शामिल हैं. अब उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें 35 वर्षीय खिलाड़ी ने सफेद टी-शर्ट और काले स्वेटशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में एक महीने की छुट्टी पर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) के साथ एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अब लंदन पहुंच गए हैं. कोहली डब्ल्यूटीसी में मिली निराशा को वेस्टइंडीज दौरे पर कम करने की कोशिश करेंगे. वह एक बार फिर से फॉर्म में वापसी को बेताब होंगे. कैरेबियाई जामीन कोहली के लिए खास महत्व रखती है क्योंकि यहीं पर उन्होंने 12 वर्ष पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें