Virat Kohli : इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना असंभव लगता है. यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में बनाया था, जिसके पीछे अब विराट कोहली तेजी से भाग रहे हैं. शतक पर शतक लगाकर कोहली इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. इंदौर वनडे में कोहली ने एक और सेंचुरी लगाकर बल्ले से यह ऐलान कर दिया है कि वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर विराट कोहली इस विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक करने से कितना दूर हैं, उन्हें कितने और शतक चाहिए होंगे, इंदौर में विराट कोहली ने कौन से 4 रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए नीचे जान लेते हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर इंदौर वनडे में क्या-क्या हुआ. इंदौर वनडे न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया वनडे सीरीज का आखिरी मैच था, जिसमें कीवी टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की. 338 रनों के जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर सिमट गई और 41 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से गंवा दी. भले ही भारतीय टीम यह मैच हार गई, लेकिन विराट कोहली ने शतक से फैंस का दिल जीत लिया.

विराट कोहली ने इंदौर में 338 रनों का पीछा करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पारी में 108 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्कों के दम पर 124 रन बनाए और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. यह उनका 54वां वनडे जबकि 85वां इंटरनेशनल शतक रहा. इस सेंचुरी के दम पर कोहली ने जो चार रिकॉर्ड बनाए हैं, नीचे उनके बारे में जानिए.

इंदौर वनडे में विराट कोहली ने बनाए ये 4 धांसू रिकॉर्ड

पहला रिकॉर्ड. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, जिन्होंने 12655 रन बनाए थे. कोहली के नाम अब 14797 से ज्यादा रन हो चुके हैं.

दूसरा रिकॉर्ड. विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने 7 शतक के दम पर वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया, जिन्होंने 6-6 सेंचुरी बनाई थीं.

तीसरा रिकॉर्ड. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके नाम अब 10 शतक हो चुके हैं. इस मामले में उन्होंने जैक्स कैलिस, जो रूट और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. इन तीनों ही दिग्गजों ने कीवी टीम के खिलाफ 9-9 सेंचुरी बनाई थीं.

चौथा रिकॉर्ड. विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 85 शतक हो चुके हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 सेंचुरी मारी थीं.

क्या 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा

ये वो सवाल है, जिसका जवाब खुद विराट कोहली को देना है. कोहली अब तक 85 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अभी 16 और शतक चाहिए. कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनके पास सिर्फ वनडे फॉर्मेट बचा है. कोहली 2027 के वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कुल 17 वनडे मैच खेलेगी. अगर विराट कोहली इन मैचों में 15 शतक बना लेते हैं तो वह 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जबकि 16 शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह कहना जितना आसान है, करना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल. विराट को लगभग हर मैच में शतक लगाना होगा, जो नामुमकिन सा लगता है. हालांकि अगर कोहली 2027 के बाद भी वनडे खेलते रहे, तो भविष्य में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.

कैसा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली 2008 से भारत के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यह दिग्गज 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बना चुका है. टी20 के 125 मैचों में उन्होंने 4188 रन बनाए, जबकि वनडे के 311 मैचों में 14797 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट कोहली के नाम 85 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं.