Dean Elgar accused on Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डीन एल्गर (Dean Elgar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है. डीन एल्गर ने कहा, कोहली ने मुझ पर थूका था. इतना ही नहीं जमकर गाली-गलौज भी किया था. जिसका साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. अब एल्गर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, हाल ही में एल्गर के लास्ट इंटरनेशनल मैच में कोहली ने एल्गर को ऑटोग्राफ वाली अपनी एक टी-शर्ट गिफ्ट की थी साथ ही इशारों में कोहली ने फैंस से उनके सम्मान में तालियां बजाने कहा था.

एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर बात करते हुए बताया कि, वे 2015 में पहली बार भारत के दौरे पर गए थे. एल्गर ने कहा, इस दौरे पर कोहली ने उन पर थूका था. जिसके बाद एल्गर ने कोहली को चेतावनी देते हुए कह दिया था कि, दोबारा ऐसा करोगे तो तुम्हारी बल्ले से पिटाई करूंगा

जब एल्गर से पूछा गया कि क्या कोहली को तुम्हारी स्थानीय भाषा समझ आ गई थी? इस पर एल्गर ने कहा कि कोहली समझ गया था क्योंकि IPL में एबी डिविलियर्स उसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से खेलता है.

क्या हुआ था दोनों के बीच

इसके अलावा प्रोडकास्ट में उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली को इस शब्द का मतलब पता था, एल्गर ने जवाब दिया “हां, उन्होंने ऐसा किया क्योंकि डिविलियर्स आरसीबी में उनके साथी थे, इसलिए वह समझ गए थे. और मैंने कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो मैं तुम्हें बिल्कुल मार गिराऊंगा. और फिर उसने कहा ******** (भारतीय की नकल करते हुए) लेकिन गलत जगह पर बात कर रहे हैं. वैसे भी, हम भारत में हैं इसलिए हमें थोड़ा सतर्क रहना था. ” एल्गर ने हालांकि खुलासा किया कि जब भारत ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो कोहली ने कुछ ड्रिंक्स के दौरान अपने व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी थी.

ऐसा था एल्गर का कैरियर

36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 37.92 की औसत से 5347 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले. एल्गर ने आठ वनडे इंटरनेशनल भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 104 रन दर्ज हैं. एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 विकेट भी चटकाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें