Sports News. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी करते हुए एशिया कप से अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. अब कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सत्र से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है. मैदान पर वह जमकर पसीना बहा रहे हैं. आरसीबी को अपना पहला मैच मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दो अप्रैल को खेलना है.
आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलकर आ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी. वह पिछले कुछ समय से शानदार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और उन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट में करीब तीन वर्षों के बाद शतक पूरा किया, जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए वह इस सत्र में महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कोहली पिछले वर्ष आईपीएल में अपने बल्ले से कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
बता दें कि, आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आरसीबी की टीम भी अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच चुकी है. कोहली के अलावा हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कड़े अभ्यास सत्र से गुजर रहे हैं. आरसीबी के लिए इस सत्र में ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार कोहली भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने नेट में स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास किया और टर्न लेती हुई गेंद का शानदार रक्षण कर विपक्षी टीम की परेशानियां बढ़ाने में लगे हुए हैं. वह आगामी सत्र के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक