स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत दौरे पर है, और 2 मैच की टी-20 सीरीज खत्म भी हो गई है, जहां टीम इंडिया को क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी है।सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में जमकर चौके छक्के देखने को मिले, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 191 रन का टारगेट रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चेज कर दिया।ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े स्कोर को चेज किया तो उसमें इस कंगारू खिलाड़ी के शतकीय पारी का बड़ा रोल रहा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली, और आखिर तक क्रीज में डटे रहे, जबतक टीम को जीत नहीं मिली। सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंद में 113 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 9 सिक्सर और 7 चौका लगाया।सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल के इस तरह की पारी का बड़ा रोल रहा।

मैक्सवेल की इस पारी की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी जमकर तारीफ की है, कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही मैच में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उसे जीत मिली, उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग सभी जगह हमें हराया है। हलांकि हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था, 190 का स्कोर किसी भी मैदान पर अच्छा होता है लेकिन जब मैक्सवेल इस तरह की पारी खेलते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।