मुंबई. एक्ट्रेस Anushka Sharma और क्रिकेटर Virat Kohli आज अपनी शादी की चौंथी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है. फैंस इस कपल को पॉवर कपल या सेलिब्रिटी कपल भी कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कहा और कैसे हुई थी. आज हम आपको Virat-Anushka की पहली मुलाकात से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने जा रहे हैं.

ImageImageImage

बता दें कि इसके बारे में खुद विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. असल में पूरा मामला क्रिकेटर विराट कोहली की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से हुई पहली मुलाकात के दौरान का है. दोनों की पहली मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी. विराट की मानें तो अनुष्का से पहली मुलाकात के दौरान उन्होंने एक गलती कर दी थी क्योंकि वे बेहद नर्वस थे.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘पुष्पा’ का पहला आइटम सॉन्ग रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म … 

विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, ‘पहली बार अनुष्का से मिलते ही मैने एक जोक क्रैक किया था. मैं काफी नर्वस था और इसलिए मैने यह जोक क्रैक किया था क्योंकि मुझे और कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करूं. मैं सेट पर खड़ा था और काफी नर्वस था. मुझे लगा था कि मेरा जोक क्रैक करना एक फनी बात होगी लेकिन मैं गलत था.

इसे भी पढ़ें – आप भी कम दाम में खरीद सकते हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप, वारंटी और रिटर्न का भी मिलेगा ऑप्शन … 

इस बाद विराट ने आगे कहा कि ‘अनुष्का काफी लंबी हैं और उन्होंने हील्स पहने हुए थे, मैं 6 फीट का नहीं हूं..वो जैसे ही आईं तो उनकी लंबाई देखकर मैंने एकदम से कह दिया कि तुम्हें इससे ज्यादा हील्स नहीं मिलीं?’ विराट की मानें तो ऐसा जोक क्रैक करते ही अनुष्का ने भी रियेक्ट करते हुए कहा ‘एक्सक्यूज मी’. विराट के अनुसार, उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया था जिसके बाद उन्होंने बात संभालते हुए फौरन कहा कि वे मजाक में यह कह रहे थे’.