Virat Kohli VHT: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर निराशाजनक है। लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली को फैंस मैदान पर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला 24 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन मैचों का वेन्यू बदल दिया गया है। कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते चिन्नास्वामी में मैच कराने की अनुमति नहीं दी। इसके बजाए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के मुकाबले कराए जाएंगे।

दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बिना दर्शकों के कराए जाएं। सरकार का कहना है कि स्टेडियम में अब भी कई जरूरी सुरक्षा और संरचनात्मक सुधार कार्य अधूरे हैं, ऐसे में दर्शकों को अनुमति देना जोखिम भरा हो सकता है।

भगदड़ की घटना के बाद पहला दौरा

बता दें कि यह विराट कोहली का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुई दर्दनाक भगदड़ की घटना के बाद पहला दौरा है। उस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान मची अफरा-तफरी में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस हादसे के बाद से ही चिन्नास्वामी स्टेडियम शीर्ष स्तरीय क्रिकेट आयोजनों के लिए लगभग प्रतिबंधित रहा है।

इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी अक्टूबर-नवंबर में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल समेत पांच मुकाबलों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था।

सरकार ने KSCA के प्रस्ताव को किया खारिज

इससे पहले KSCA ने संकेत दिए थे कि स्टेडियम के दो स्टैंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, जहां 2000 से 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था संभव थी। हालांकि, राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। सरकार का तर्क था कि सुरक्षा मानकों और नियमों का पूरी तरह पालन अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है।

सरकार के मुताबिक, स्टेडियम के कई हिस्सों में मरम्मत और सुधार का काम अभी जारी है और ऐसे में दर्शकों की मौजूदगी किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना को जन्म दे सकती है।

भीड़ और अव्यवस्था से बचने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छुट्टियों के मौसम में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी से स्टेडियम और उसके आसपास भारी भीड़ जुटने की आशंका थी। इसी कारण सरकार किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचना चाहती है।

गौरतलब है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत की शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्धता को देखते हुए KSCA को आयोजन स्थल अलूर से बदलकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम करना पड़ा था, ताकि लॉजिस्टिक समस्याओं से बचा जा सके। अब यहां भी बदलाव हो गया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से कहा गया है कि सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे होंगे। बेंगलुरु पुलिस से मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा गया।

फैंस को करना होगा इंतजार

इस फैसले के बाद विराट कोहली के फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। घरेलू क्रिकेट में अपने चहेते खिलाड़ी को खेलते देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब स्टेडियम के पूरी तरह सुरक्षित और तैयार होने तक सब्र करना होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H