एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों लंदन में हैं, जहां दोनों ग्लैमर और लाइमलाइट से दूर नॉन-सेलिब्रिटी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. अनुष्का-विराट हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सीरियस रहे हैं और इसे लाइमलाइट से दूर रखते हुए नजर आए हैं. दोनों अपने बच्चों वामिका और अकाय की प्राइवेसी को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. इस दौरान, लाइमलाइट से दूर रहने के लिए ये कपल लंदन में है, जहां से दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. दरअसल, हाल ही में अनुष्का और विराट लंदन में शॉपिंग कर रहे थे और किसी ने दोनों को कैमरे में कैद कर लिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकले अनुष्का-विराट
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आगे-आगे चलती नजर आ रही हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) हाथ में शॉपिंग बैग लिए अनुष्का के पीछे-पीछे चलते दिख रहे हैं. इस दौरान जहां अनुष्का ने सफेद टॉप और काली पैंट पहनी हुई है और हाथ में लाल हैंडबैग लिया हुआ है. वहीं विराट गुलाबी टी-शर्ट पहने काली पैंट पहने और शॉपिंग बैग लिए हुए अनुष्का के पीछे-पीछे चल रहे हैं. इससे पहले भी विराट कोहली का एक वीडियो लंदन से सामने आया था. जिसमें क्रिकेटर लाइमलाइट और ग्लैमर से दूर रहकर एक नॉन-सेलिब्रिटी की तरह सिंपल लाइफ एन्जॉय करते नजर आए. वीडियो में विराट ट्रेन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
अनुष्का-विराट की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रेम कहानी की बात करें तो उनकी पहली मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन काफी समय तक उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा. 2017 में, उन्होंने इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. दंपति ने जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया और उसका नाम वामिका रखा. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
फरवरी में अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया. यह जोड़ा फरवरी में एक बेटे के माता-पिता बने और उसका नाम एकाय रखा. इस जोड़े ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे के नाम की घोषणा की. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘ढेर सारी खुशियों और प्यार से भरे दिलों के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाई और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक